mobile repairing course, free mobile repairing, mobile repairing, mobile repairing in hindi, mobile repairing hindi pdf books, mobile hardware faults solution, mobile repairing course free
Sunday, April 10, 2016
Saturday, March 26, 2016
मोबाइल रिपेयरिंग - Charging IC
Charging IC –
पहचान - चार्जिंग IC मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर Power Section में लगी होती है यह सिम IC से थोड़ी छोटी होती है और चार्जिंग कन्नेक्टर के आस-पास लगी होती है ।
कार्य – मोबाइल फोन की बैटरी को चार्जिंग करना ।
खराबियाँ – किपेड IC के खराब होने से मोबाइल फोन की बैटरी चार्जिंग नही हो पायेगी और मोबाइल फोन की PCB शोर्ट भी हो सकती है ।
मोबाइल रिपेयरिंग - मोबाइल के पार्टस - मोबाइल छोटे पार्टस - Charging Diode
चार्जिंग डायोड़ – चार्जिंग डायोड़ को प्रोटेक्शन डायोड़ भी कहते है चार्जिंग डायोड़ 6 वोल्ट से अधिक आगे नही जाने देता है चार्जिंग डायोड़ की वोल्ट क्षमता 4V, 6V व 8V तक Fix होती है । यदि चार्जर खराब हो जाये तो चार्जिंग वोल्ट अधिक सप्लाइ देगा लेकिन चार्जिंग डायोड़ लगा होने से IC व मोबाइल के पार्टस को करेन्ट 6 वोल्ट ही जायेगा । चार्जिंग डायोड़ काले कलर का होता है जिसकी एक तरफ टाँग लम्बी और दुसरी तरफ छोटी होती है । छोटी टाँग + की होती है ।
मल्टीमीटर की काली व लाल लीड को क्रमश: बड़ी व छोटी टाँग पर रखे, एक तरफ नंबर दिखाने व दुसरी तरफ नही दिखाने पर चार्जिंग डायोड़ सही होता है ।
विशेष – इसमें + व – होता है इसलिये लगाते व हटाते समय ध्यान रखे कि + वाला भाग किस तरफ है ।
मोबाइल रिपेयरिंग - मोबाइल पार्टस - छोटे पार्टस - Transistor
मोबाइल पार्टस - छोटे पार्टस - ट्रांजिस्टर Transistor
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर Transistor की पहचान, कार्य व खराबियाँ -
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर Transistor की पहचान, कार्य व खराबियाँ -
पहचान -
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर इनकी संख्या दो से पाँच तक होती है यह काले कलर का तीन टाँगो वाला होता है ।
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर इनकी संख्या दो से पाँच तक होती है यह काले कलर का तीन टाँगो वाला होता है ।
कार्य -
ट्रांजिस्टर का कार्य सिग्नल एम्पलीफाइ करना और स्वीचिंग का कार्य करता है.
ट्रांजिस्टर का कार्य सिग्नल एम्पलीफाइ करना और स्वीचिंग का कार्य करता है.
खराबी -
ट्रांजिस्टर में फॉल्ट आने पर मोबाइल में स्क्रीन लाइट नही जलेगी और नेटवर्क नही आयेगा.
ट्रांजिस्टर में फॉल्ट आने पर मोबाइल में स्क्रीन लाइट नही जलेगी और नेटवर्क नही आयेगा.
![]() |
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर ट्रांजिस्टर की पहचान |
ट्रांजिस्टर को मल्टीमीटर से चैक करना -
1. मल्टीमीटर को Buzzer Mode पर रखे.
2. मल्टीमीटर एक लीड को ट्रांजिस्टर के एक तरफ वालें Leg पर रखे और दुसरी लीड को दो तरफ वालें Legs में से किसी एक पर रखें.
3. इसी प्रकार दोनो लीडस को बदलकर फिर चैक करो.
4. एक तरफ नंबर दिखायें और दुसरी तरफ नही दिखायें तो सही है. दोनो तरफ बराबर नंबर दिखाने पर ट्रांजिस्टर खराब है ।