Saturday, March 26, 2016

मोबाइल रिपेयरिंग - मोबाइल पार्टस - छोटे पार्टस - Transistor

 मोबाइल पार्टस - छोटे पार्टस - ट्रांजिस्टर Transistor
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर Transistor की पहचान, कार्य व खराबियाँ -
पहचान -
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर इनकी संख्या दो से पाँच तक होती है यह काले कलर का तीन टाँगो वाला होता है । 
कार्य
ट्रांजिस्टर का कार्य सिग्नल एम्पलीफाइ करना और स्वीचिंग का कार्य करता है.
खराबी
ट्रांजिस्टर में फॉल्ट आने पर मोबाइल में स्क्रीन लाइट नही जलेगी और नेटवर्क नही आयेगा.   
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर ट्रांजिस्टर की पहचान


ट्रांजिस्टर को मल्टीमीटर से चैक करना -
1. मल्टीमीटर को Buzzer Mode पर रखे.
2. मल्टीमीटर एक लीड को ट्रांजिस्टर के एक तरफ वालें Leg पर रखे और दुसरी लीड को दो तरफ वालें Legs में से किसी एक पर रखें.
3. इसी प्रकार दोनो लीडस को बदलकर फिर चैक करो.
4. एक तरफ नंबर दिखायें और दुसरी तरफ नही दिखायें तो सही है. दोनो तरफ बराबर नंबर दिखाने पर ट्रांजिस्टर खराब है ।


2 comments: