Saturday, March 26, 2016

मोबाइल रिपेयरिंग - मोबाइल के पार्टस - मोबाइल छोटे पार्टस - Charging Diode

चार्जिंग डायोड़  चार्जिंग डायोड़ को प्रोटेक्शन डायोड़ भी कहते है चार्जिंग डायोड़ 6 वोल्ट से अधिक आगे नही जाने देता है चार्जिंग डायोड़ की वोल्ट क्षमता 4V, 6V  8V तक Fix होती है । यदि चार्जर खराब हो जाये तो चार्जिंग वोल्ट अधिक सप्लाइ देगा लेकिन चार्जिंग डायोड़ लगा होने से IC व मोबाइल के पार्टस को करेन्ट 6 वोल्ट ही जायेगा । चार्जिंग डायोड़ काले कलर का होता है जिसकी एक तरफ टाँग लम्बी और दुसरी तरफ छोटी होती है । छोटी टाँग + की होती है ।

 
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर चार्जिंग डायोड़ की पहचान करना

मल्टीमीटर की काली व लाल लीड को क्रमश: बड़ी व छोटी टाँग पर रखे, एक तरफ नंबर दिखाने व दुसरी तरफ नही दिखाने पर चार्जिंग डायोड़ सही होता है ।
विशेष  इसमें + व  होता है इसलिये लगाते व हटाते समय ध्यान रखे कि + वाला भाग किस तरफ है ।



1 comment: